आखिर छत्तीसगढ में ये सब क्या हो रहा है।शराबबंदी के लिए गंगाजल कसम खाने वाली कांग्रेस के आलाकमान को इसपर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।

ऊपर प्याज नीचे शराब।बस्तर का कनेक्शन शराब घोटाले पर हो सकता है उजागर।

बस्तर संभाग का नारायणपुर जिला मुख्यालय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ईडी द्वारा 2000 करोड़ का शराब घोटाला जो उजागर किया गया था उसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। उसी समय नारायणपुर ज़िला मुख्यालय पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि इसके नीचे शराब है उन्होंने ट्रक को घेर लिया और पुलिस को बुला लिया

जब प्याज की बोरिया निकाली गई तो उसके नीचे 42 लाख से ऊपर की अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं। पुलिस कार्यवाही कर रही है भाजपा कार्यकर्ता वहां उपस्थित हैं।
अवैध शराब का मामला उजागर क्या यह नकली है यह नारायणपुर में चर्चा का विषय है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में लोग जानना चाह रहे हैं कि नकली शराब के कारण लोगों की किडनी और लीवर खराब हो रहे हैं इसकी तत्काल जांच की जानी चाहिए।

ऊपर प्याज नीचे शराब।

अब ये शराब कहां की है कौन इसे ले जा रहा था इस पर प्रशासन अभी तक मौन है।

By admin