ईडी की अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर, छत्तीसगढ सरकार की निगाहें और अधिकारियों की सांसें अटकीं।
ईडी की याचिका में आज SC में सुनवाई होगी।
2020 में उच्चन्यायलय से मिले अग्रिम जमानत को ED ने माननीय उच्चतम न्यायालय में निरस्त करने की मांग करते हुए याचिका लगाई है उस पर आज सुनवाई है।
दरअसल छत्तीसगढ के एक बड़े घोटाले को लेकर काफी दिनों से चर्चायें चल रही थीं।उच्च न्यायालय से दो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को अग्रिम जमानत मिल गई थी पर चर्चा यही होती रही कि इसमें ईडी ने जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई है उसमें आने वाला फैसला छत्तीसगढ की राजनीति और प्रशासन दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा।
आज का दिन छत्तीसगढ में कई बड़े हुक्मरानों समेत और के लिए भी काफी भारी है।
देखना ये है कि ईडी की तरफ से क्या प्रमाण दो वरिष्ठ अधिकारियों के विरूद्ध दिए जाते हैं।
पिछले कुछ दिनों से राज्य के वरिष्ठ आईएएस समेत अन्य अधिकारियों के बीच भी ये मुद्दा सुगबुगाहट का विषय बना हुआ है।