ED source Details for Chattisgadh Desk:
छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज फिर शुरू हुआ ईडी का सर्च ऑपरेशन ।
केंद्रीय जांच एजेंसी ED द्वारा किया जा रहा है सर्च ऑपरेशन।
करीब 6 लोकेशन पर किया जा रहा है ईडी के द्वारा जांच पड़ताल । सूत्र के मुताबिक छत्तीसगढ़ में करीब 2000 करोड़ रूपये के कथित तौर पर घोटाला से जुड़ा है ये भ्रष्ट्राचार का ये मामला । इसी मामले में कई शराब माफिया , होटल कारोबारी, रियल एस्टेट कारोबारी से जुड़े कारोबारियों के मनी लांड्रिंग मामले में हो रहा है सर्च ऑपरेशन। सूत्र के मुताबिक रायपुर में गुरुचरण होड़ा , पार्थ माणिक, गौतम माणिक , मनदीप चावला इत्यादि से जुड़े लोकेशन पर चल रही है ये कार्रवाई ।
ईडी द्वारा गिरफ्तार आरोपी अनवर ढेबर से जुड़े कनेक्शन और मनी लांड्रिंग करने वालों के खिलाफ जांच एजेंसी आज जुटा रही है सबूतों को छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में अनवर ढेबर का बेहद मजबूत कनेक्शन माना जाता है । अनवर ढेबर से जुड़े उन तमाम आरोपियों के कनेक्शन को खंगाला जा रहा है। अनवर ढेबर को पिछले सप्ताह शनिवार को किया गया था गिरफ्तार।
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट से मिले ईडी को रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में अनवर ने अपने कई करीबियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों को किया था साझा, उसी के आधार पर आज हो रही है कार्यवाही।
ईडी द्वारा गुरु चरण सिंह होरा और मनदीप चावला के यहां दबिश जरूर दे दी है लेकिन दोनों उनके हाथ नहीं लगे। अब अपने खुफिया सूत्रों से और मोबाइल के लोकेशन ट्रेस के माध्यम से ईडी यह प्रयास कर रही है कि ये कहां हैं।
उपरोक्त दोनों के यहां छापा पड़ने से कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग में तो हलचल बढ़ गई है प्रशासनिक हलके में भी चर्चा गर्म है।
अब एक नज़र सीबीआई की कार्यवाही पर।
शेयर में करोड़ों की हेराफेरी के मामले पर,दुर्ग के सुरेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी, सीए श्रीपाल कोठारी, के खिलाफ 420, 467 ,468 ,471 ,406 ,120 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया था ।
ये केस कोलकाता में दर्ज है ।
प्रकरण के अनुसार 2005 में शिकायतकर्ता प्रकाश जायसवाल ने रजत बिल्डकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 40,000 शेयर खरीदे थे।
इन शेयर्स की वर्तमान कीमत लगभग 54 करोड है सुरेश कोठारी उनके भाइयों ने जयसवाल के शेयर्स को धोखे से अपने नाम कर लिया था इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई छानबीन के लिए दुर्ग पहुंची है।2 दर्जन से अधिक सीबीआई के अधिकारियों ने कोठारी बंधुओं के घर पर कार्यवाही जारी है।