17 मई 2023 कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुधवार को बेंगलुरु में आमंत्रित की गई है यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे लेंगे।
नई दिल्ली के कांग्रेस सूत्रों ने दोपहर को स्पष्ट कर दिया था कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ही होंगे।
कल बुधवार को विधायक दल की बैठक में इसकी घोषणा की जाएगी।
135 के कांग्रेसी विधायकों में लगभग 90 विधायक सिद्धा रमैया के पक्ष में थे कर्नाटक संगठन डीके शिवकुमार के पक्ष में भी विधायक थे मगर कम। बाजी सिद्धा रमैया ने मार ली है, डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री के साथ ही महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो दिए जा सकते हैं लिंगायत समुदाय से भी एक उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकते हैं।
कर्नाटक के मुस्लिम संस्थाओं द्वारा उपमुख्यमंत्री का पद मांगा गया शायद उन्हें यह पद नहीं मिल पाएगा मंत्रिपरिषद में उनको स्थान दिया जा सकता है।
वहीं कांग्रेस शासित राज्य में दो लोगों का नाम सीएम के लिए उसपर चर्चा गरम रखना ये भी एक रहस्य है।कांग्रेस के दो दिग्गजों ने ‘पहल’ से बातचीत में बताया कि ये कांग्रेस आलाकमान की ही एक कूटनीति है जिससे कोई एक बलशाली न हो सके।हालांकि छत्तीसगढ,राजस्थान,मध्यप्रदेश इन सब जगह मुख्यमंत्री के पद के लिए जिस तरह घमासान हुआ है और अब कर्नाटक में भी ये खेल चल रहा है उससे वरिष्ठ व समर्पित कांग्रेस के नेता इसे पार्टी के लिए बहुत ही नुकसानदायक मानकर इंदिरा गांधी जैसा सशक्त व दृढ़ता से निर्णय लेने वाली जननेता को याद करते हुए कहते हैं कि काश उनकी तरह की लीडरशिप आज कांग्रेस में होती तो मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री का गंदा खेल राज्यों में नहीं होता।