रायपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक : प्रदेश भाजपा प्रतिबंधित
09/09/2022

रायपुर/नागपुर :
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 07 सितंबर को रायपुर पहुँच चुके हैं, कुल पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे।
आरएसएस के इस बैठक में छत्तीसगढ़ भाजपा के किसी भी नेता का प्रवेश वर्जित है, संघ के लोगों ने स्पष्ट संदेश दे दिया है।
समन्वय बैठक
राजधानी में आरएसएस का अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक चल रही है। इस बैठक मे आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के पाँचों सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल हैं।
नड्डा बैठक में होंगे शामिल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा इस बैठक में भाग लेने के लिए रायपुर पहुंच चुके हैं, संध्या जैनम मानस भवन पहुंच जाएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष भी रायपुर संध्या पहुंचकर बैठक में भाग लेंगे।
जैनम मानस भवन में जारी है बैठक
बैठक स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट के सामने जैनम मानस भवन में चल रही है।
प्रान्त प्रचारक प्रमुख कनीराम के अनुसार आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक प्रत्येक वर्ष होती है। बैठक में संघ के कार्यो की समीक्षा होती है। यह बैठक छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रही है।

By admin

You missed