ईडी की रिमांड से तो बचे लेकिन जेल जाने के पहले अनवर की गुफ्तगु आई सामने। वो भी मुस्कुराते हुए।

अजय सिंह राजपूत के न्यायालय से बाहर आते ईडी के मेहमान के चेहरे में रौनक नज़र आ रही है।

विश्वसनीय सूत्र यह बता रहे हैं कि अजय सिंह राजपूत के न्यायालय के बाहर ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 2 जून के बाद यानि 14 दिन उन्होंने सांकेतिक रूप से कहा कि 14 दिन बाद हमें पुनः आपकी सेवा की आवश्यकता है।

वहीं प्रमोटी आईएएस निरंजन दास ईडी की पूछताछ के डर से लापता हैं कि कहीं उनकी हालत भी इन्हीं लोगों के जैसी न हो जाए।

इस मुस्कुराहट पर भी ईडी की नज़र है।
वकीलों की लंबी फौज भी अनवर ढेबर समेत अन्य को कोई राहत नहीं दिला पा रही।

अब इस मामले में एक नाटकीय मोड़ आ गया है एक युवक जिसका नाम अरविंद सिंह है और ये भी शराब घोटाले में ईडी के राडार पर आ चुका है इसके परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।बताता जा रहा है ये शख्स अनिल टुटेजा और अरूण पति त्रिपाठी के बीच की कड़ी है।

अरविंद सिंह की गुमशुदगी अपने आप में एक बड़ा रहस्य है।

By admin