यह वीडियो जैसे ही हमारे पास आया वैसे ही बगैर इसमें कोई छेड़छाड़ और बिना प्रस्तुत कर रहा हूं इसमें कुछ जगह सिपाही द्वारा अपशब्द का प्रयोग किया गया है कृपया परिवार के साथ ना देखें।
यह घटना जो बताई जा रही है दुर्ग जिला के भिलाई के पास है और इसी से कुछ किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ सरकार का और कांग्रेस पार्टी का आज 21 मई रविवार को भरोसे का सम्मेलन।
आयोजित होने वाला है।
आपसी लेनदेन की बात कर रहे इस कांन्स्टेबल का नाम उपेंद्र कुमार तिवारी है।दुर्ग ज़िले में पदस्थ वैनाली नगर थाने में पदस्थ ये पुलिस वाला आपसी लेनदेन की बात सट्टा के संचालन के लिए कर रहा है।रिपोर्ट आलोक शुक्ला संवाददाता।
गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के गृहज़िले का ये वीडियो हैरान कर देने वाला है।उसपर आज ही भरोसे का सम्मेलन है।
आईजी डाॅक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि “जानकारी मिलते ही मैंने इसे तत्काल निलंबित कर दिया है कल ही।ये वीडियो दो साल पुराना भी हो सकता है।”
बहरहाल अब लोग पूछ रहे हैं सरकार किस पर भरोसा करें? वाकई ये गंभीर प्रश्न है जिसका चिंतन अब सरकारी तंत्र से हटकर आमजन को भी करना होगा जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद न हो।