राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय बैठक 10 सितंबर 2022 जैनम मानस भवन रायपुर में चल रही है। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े 36 संगठनों के प्रमुख लोग उपस्थित हैं।
ये पहला मौका है जब आर एस एस की समन्वय और समीक्षा बैठक छत्तीसगढ में हो रही है।
सूत्रों के अनुसार आर एस एस छत्तीसगढ को लेकर बहुत ही गंभीर है। अपरोक्ष रूप से आर एस एस,भाजपा को निर्देशित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
जिस तरह से पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है उसे लेकर केंद्रीय संगठन और आर एस एस छत्तीसगढ में बेहद आक्रामक और कुशल रणनीति के अनुसार काम करने में लगे हैं।
अंदाज़ इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य में छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक के भाजपा नेताओं की पूरी कुंडली बहुत ही तेजतर्रार लोगों से बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से 6 महीने पहले ही तैयार करवा कर मंगा ली गई थी।
इसमें कांग्रेस के लोगों से मिलकर काम करने वाले भाजपाईयों और टिकट की दौड़ में शामिल बड़े से लेकर छुटभैय्यों तक की संदिग्ध गतिविधियों का संपूर्ण ब्यौरा शामिल है।
देखना है कि मंथन के बाद यहां मृतप्राय भाजपा में प्राण फूंकने में संघ और संगठन को अब और कितना समय लगेगा।