BSF Breaking and Pakistani Drone Details :

अर्धसैनिक बल बीएसएफ की सतर्कता और तत्काल कार्रवाई के दम पर भारत के पंजाब राज्य की सीमा में अवैध तौर पर प्रवेश करता हुआ ड्रोन को मार गिराया गया । बीएसएफ के मुताबिक ये पंजाब के अमृतसर स्थित अटारी बार्डर (BSF troops in Amritsar’s Attari) के पास का ये मामला है बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक ये ड्रग्स की तस्करी के लिए प्रयोग करने वाला एक पाकिस्तानी ड्रोन था (A Pakistani drone that violated Indian airspace was intercepted ) … ड्रोन पर फायरिंग करके जब उसे जमीन पर गिराया गया और उसकी बारीकी से तफ्तीश की गई तो ये पाया गया की उस ड्रोन से भारी मात्रा में ड्रग्स ( brought down by Heroin ) लाया जा रहा था । जब्त हीरोइन की बात करें तो करीब तीन किलो 200 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है , फिलहाल BSF द्वारा उस इलाके में पेट्रोलिंग पार्टी को सर्च ऑपरेशन करने के लिए लगा दिया गया है ,इस ड्रग्स की खेप कहां और किसके देनी थी इस मामले की तफ्तीश अब स्थानीय पुलिस की टीम करेगी।

By admin