प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिर क्यों कि इस सड़क परियोजना निर्माण की तारीफ,जाने पूरा मामला

दिल्ली से संवाददाता अनिल कुमार की ये विशेष रिपोर्ट।

भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग आज विश्व में अपनी गुणवत्ता और तेजी से कनेक्टिविटी के लिए लगातार चर्चा में हैं।नितिन गडकरी ने जब से इस विभाग को संभाला है लगातार कीर्तिमान रचे जा रहे हैं।

केंद्र की मोदी सरकार सत्ता में आने के पहले दिन से ही सड़क निर्माण सहित इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में काम कर रही है। राष्ट्रीय राजमार्गों को ना सिर्फ विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है बल्कि ऐसे आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे कम लागत आने के साथ-साथ प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। दरअसल मामला है राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी का,एनएचएआई उत्तर प्रदेश-हरियाणा सीमा के पास बागपत से हरियाणा के रोहना के बीच 40.2 किमी लंबी स्ट्रेच का निर्माण कार्य किया है। खास बात यह है कि इस सड़क निर्माण में प्लास्टिक कचरा और फ्लाई ऐश का इस्तेमाल किया गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर परियोजना के बारे में कहा कि इस प्रयोग से ना सिर्फ यह कम लागत लगा बल्कि यह पर्यावरण हितैषी भी साबित हुआ। केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा यह सतत विकास और उन्नत कनेक्टिविटी का एक आदर्श मिश्रण है। साथ ही पीएम ने कहा कि इससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

उत्तर प्रदेश,हरियाणा और राजस्थान के बीच बेहतर होगा कनेक्टिविटी

इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से उत्तर प्रदेश से हरियाणा और राजस्थान के लिए आवागमन ना सिर्फ सुगम हो जाएगा बल्कि परिवहन लागत में भी कमी आयेगी। वाहनों को दिल्ली के ट्रेफिक कंजेशन का भी सामना नहीं करना होगा। इस परियोजना के पूरा होने से पड़ोसी शहरों,गांवों और औद्योगिक इकाइयां भी एनएच-44,ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से सीधे जुड़ जायेंगे। यहीं नहीं दिल्ली से चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच सीधे सफर करना आसान हो जायेगा।

नितिन गडकरी के ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने रीट्वीट कर लिखा कि आर्थिक समृद्धि में उछाल आएगी।

By admin

You missed