छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवधारी कॉलोनी रिंग रोड के पास संचालित स्पा सेंटर में पुलिस ने दी दबिश।
शहरों में खुल रहे स्पा सेंटर लगातार विवादों में रहते हैं ।छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भी एक स्पा सेंटर जो कि शहर के पॉश इलाक़े में संचालित किया जा रहा था यहाँ पुलिस ने दविश देकर 4 युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।आपको बता दें कि अंबिकापुर शहर में पिछले दिनों पुलिस ने आधा दर्जन स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई की गई थी।जिसमें वैध दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर सील किया गया था।
बावजूद इसके अंबिकापुर के शिवधारी कॉलोनी रिंग रोड स्थित स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य सहित बिना अनुमति के स्पा सेंटर का संचालन किया जा रहा था।जिस पर पुलिस टीम और नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर को सील करने के साथ ही 4 युवतियों को हिरासत में लेकर पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।वहीं सेंटर को आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सरगुजा ज़िले में नए एसपी सुनील कुमार शर्मा ने आते ही अपने सख़्त तेवर दिखाए हैं और अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को नियम कानून के हिसाब से काम करने की सलाह देकर उस पर तेजी से अमल करने के लिए कहा है।
कुछ लोगों की मानें तो अंबिकापुर के रिंग रोड पर स्थित एक भव्य होटल में भी इस तरह की गतिविधियों को बक़ायदा अंजाम देने की ख़बर भी सामने आ रही है।
बहरहाल इस स्पा सेंटर के सील होने से मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली है।