CBI source Breaking on odisa Train hadsa:
उड़ीसा के बालासोर स्टेशन के सिग्नल जूनियर इंजीनियर का घर CBI की टीम ने किया सील, सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक है ये ख़बर।
दरअसल सीबीआई द्वारा की गई एक बार की पूछताछ के बाद से ही वो जूनियर इंजीनियर लापता है।सिग्नल जेई बालासोर स्थित सोरो में किराए के घर में परिवार के साथ रहता था ।
सीबीआई की टीम 16 जून को जांच के बाद बालासोर से निकली थी और कल सोमवार को अचानक लौटी और सिग्नल जेई के घर को सील कर दिया।इस मामले की तफ्तीश के दौरान अब तक कई लोगों से हो चुकी है पूछताछ।ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 6 जून को अपने हाथ में ले ली थी और फिलहाल कर रही है इस मामले की पड़ताल।
इस दर्दनाक हादसे में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी।