मासूम बच्चे की असमय मौत ने राज्य के नामी सैनिक स्कूल के कुप्रबंधन को उजागर किया है।
एक होनहार बच्चे की मौत से परिजन समेत सारा शहर स्तब्ध हैं ।

सरगुजा..

सैनिक स्कूल अंबिकापुर में अध्ययनरत छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से सारा शहर स्तब्ध है ।

7 दिन पहले कक्षा 6वीं में हुआ था छात्र का दाखिला

बिलासपुर का रहने वाला है मृतक छात्र ऋषभ धारिया

छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना की ख़बर जंगल में आग की तरह फैल गई।उस पर विडंबना ये कि ख़बर बनाने गए मीडिया के एक कैमरामैन से सैनिक स्कूल की प्रिंसिपल बताई जा रहीं एक महिला ने सरेआम कैमरामैन को ही अपना रूतबा दिखाना शुरू कर दिया लेकिन ये घटना कैमरे में क़ैद हो गई ।

रिपोर्ट की कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों से बदसलूकी वो भी संवेदनशील मामले में।

वहीं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद कई अभिभावकों ने ‘पहल’ को बताया कि सैनिक स्कूल में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल विगत कुछ वर्षों से बदतर हालत में है।हमारे बच्चे जब किसी समस्या की शिकायत करते हैं तो यहाँ स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे एक व्यक्ति के द्वारा बच्चों को ही डाँटकर बत्तमीजी कर भगा दिया जाता है।इस तरह की शिकायत अभिभावकों ने की है साथ ही अन्य अव्यवस्था पर भी वो इतने आक्रोशित हैं कि अब अपने बच्चों का नाम कटवाने की तैयारी कर रहे हैं ।

सैनिक स्कूल के पीआरओ काग़ज़ पर लिखी बातों को देखकर रटा रटाया जवाब देकर औपचारिकता पूरी करते हुए दिखे।

अब देखना ये है कि इस संवेदनशील मामले में इस स्कूल के तथाकथित लापरवाह और असंवेदनशील कर्ता धर्ता और क्या बतायेंगे?

By admin

You missed