आरोप पत्र समिति गठित।

छत्तीसगढ़ भाजपा ने आज राज्य में कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए आरोप पत्र समिति गठित की जिसका संयोजक अजय चंद्राकर को बनाया गया है वहीं प्रेम प्रकाश पांडेय और आईएएस की नौकरी छोड़ भाजपा में शामिल हुए ओपी चौधरी को भी इसमें सदस्य बनाया गया है।

देखना ये है कि कलेक्टर रह चुके ओपी चौधरी कितने कलेक्टर के बारे में तथ्य जुटाकर कुछ बड़े आरोप प्रमाणित कर पाते हैं या समिति में एक नाम बनकर मात्र आदेश की कॉपी में ही अंकित होकर रह जाते हैं।

वहीं सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने रायपुर में भ्रष्टाचार को लेकर अपने मज़बूत इरादों को दिखाते हुए कड़े प्रहार की बात कही थी इसे लेकर छत्तीसगढ़ के कुछ बड़े नौकरशाहों में बेचैनी है।विश्वस्त सूत्रों के अनुसार राज्य के दो दर्जन से अधिक अधिकारियों के भ्रष्टाचार की कुंडली बेहद पुख़्ता प्रमाण के साथ एक्सपर्ट की टीम बना रही है ।इसमें आईएएस अधिकारी व अन्य भी हैं। कई प्रमाण कुछ बड़े अधिकारियों के लिए बड़ी मुसीबत बनकर काग़ज़ के पन्नों से बाहर आकर उनकी कारगुज़ारियों को उजागर करने के लिए हरी झंडी का इंतज़ार कर रहे हैं।

By admin