छत्तीसगढ़ में कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में आरोपी मनोज कुमार जयसवाल और पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 जुलाई को सुनवाई करेगा। स्पेशल कोर्ट ने हालही में पूर्व राज्यसभा विधायक विजय दर्डा, उनके बेटे देवेंद्र दर्डा, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता, दो वरिष्ठ लोक सेवक केएस क्रोफा और केसी सामरिया, मेसर्स जेएलडी यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक मनोज कुमार जयसवाल को दोषी करार दिया है।

ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ईडी कोल स्कैम में बड़ी तफ्तीश कर रही है और छत्तीसगढ़ के कई नामी गिरामी लोग जेल में बंद हैं।अनिल टुटेजा को भी राहत मिल पाती है या नहीं ये भी निर्णय न्यायालय में है जिसमें सुनवाई चल रही है।सूत्रों की मानें तो ईडी बहुत जल्दी ही कोल स्कैम में बड़ी कार्यवाही कर सकती है।

By admin