ईडी ने यह दस्तावेज न्यायालय में पेश किया और 2010 बैच के आईएएस रानू साहू का 15 दिन का रिमांड मांगा लेकिन न्यायालय ने 3 दिन का रिमांड दिया है।

ईडी के पेश दस्तावेज में मास्टर माईंड सूर्य कांत तिवारी को ही बताया गया है और दस्तावेज पेश किए गए हैं।

ईडी के द्वारा दिया गया चैट का डिटेल
किस तरह ज़मीन ख़रीदी इसकी जानकारी
रूपए का देन लेन और मर्सिडीज़ कार का ज़िक्र
कोल वॉशरी और खनिज विभाग के अधिकारियों का उल्लेख।
कोल स्कैम में बक़ायदा एक चैनल बनाकर अवैध वसूली की गई।
किस तरह रानू साहू के कलेक्टर होने का धौंस दिखाकर काम दिलाने का वादा 10% कमीशन पर इसका उल्लेख।

5 करोड़ से अधिक की राशि अधिकारी के द्वारा लेने का उल्लेख।

अनवर ढेबर की उच्च न्यायालय बिलासपुर में जमानत याचिका दायर की गई है 24 जुलाई सोमवार को सुनवाई होगी जिसमें 10 बड़े वकीलों की फ़ौज अनवर ढेबर की पैरवी करेगी।

वकीलों की लंबी चौड़ी फ़ौज अनवर ढेबर के लिए बिलासपुर उच्च न्यायालय में ज़मानत के लिए पक्ष रखेगी।

By admin

You missed