एक ओर मणिपुर के मामले पर कांग्रेस दोनों सदनों पर केंद्र सरकार पर बरस रही है वहीं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के राज में बस्तर संभाग में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले को हास्टल अधीक्षिका ने तीन दिन तक छिपा कर रखा।अधीक्षिका को निलंबित किया।अब इस मामले पर आदिवासी समाज और भाजपा के लोग हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
एर्राबोर पोटा केबिन में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप आया सामने।
देर रात पुलिस प्रशासन को एफ आई आर के लिए दिया गया पीड़ित परिवार ने आवेदन।
पोटाकेबिन के जिम्मेदारों ने तीन दिन तक मामला रखा था गुप्त।
पोटा केबिन अधीक्षका को घटना की सूचना उच्च कार्यालय को नहीं देने के कारण तत्काल प्रभाव से हटाकर निलंबित किया।
घटनास्थल के बहार भाजपा के दिग्गज नेता एवं आदिवासी समाज के लोग कर रहे न्याय की गुहार।
पुलिस प्रशासन घटनास्थल पहुंचकर कर जाँच में जुटा है।