ED investigation and CG case :
छत्तीसगढ़ कोयला ब्लॉक आवंटन मामला में आज एक बड़ी सुनवाई में पूर्व सांसद व दो अन्य को दिल्ली हाई कोर्ट ने अंतरिम ज़मानत दी।
दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा, उनके बेटे देवेन्द्र दर्डा, मेसर्स जेएलडी यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनोज कुमार जयसवाल को अंतरिम जमानत दे दी
*दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट ने छत्तीसगढ़ में कोयला ब्लॉक के आवंटन में अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा, उनके बेटे देवेन्द्र दर्डा को दोषी ठहराया था और चार साल कैद की सजा सुनाई थी।
दिल्ली हाई कोर्ट ने आरोपियों की ओर से दोषसिद्धि और सजा के निलंबन की मांग को लेकर दायर अर्जी पर जवाब देने के लिए सीबीआई को समय दिया।
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले में नोटिस जारी किया है।
वहीं छत्तीसगढ़ में कोल स्कैम में ईडी आने वाले दिनों में बड़ी कार्यवाही कर सकती है जिसमें लेवी वसूली के मामले में कुछ बड़े नाम की गिरफ़्तारी की संभावना है।