रानू साहू को निलंबित किया गया

इडी की गिरफ्त मे आई आई ए एस रानू साहू को निलंबित किया गया साथ ही न्यायिक हिरासत 18 अगस्त तक बढ़ा दी गई है|

वहीं एक डायरी भी जो इडी के हाथ लगी है और कोल स्कैम मे रानू साहू समेत कुछ अन्य के यहाँ ईडी के छापे से सभी नामो को टैली करने पर जो तथ्य मिले हैं उस आधार पर सरगुजा संभाग और बिलासपुर संभाग के पूर्ब कलेक्टर भी ईडी के राडार पर बने हुए हैं जिनसे पूछताछ की संभावना बनी हुई है!

एक कलेक्टर तो लगातार बढ़ते क्रम से एक के बाद एक करके तीन जिलों के बाद अब चौथे जिले मे पदस्थ हैं जो इनके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है!

सूत्रों की मानें तो डी एम एफ फंड में भी बंदरबाँट में इन कलेक्टर का नाम सबसे ऊपर है!

वहीं कोल स्कैम में दो बड़े पुलिस के अधिकारी भी एजेंसी के राडार पर बने हुए हैं!

By admin