तारीख़ फिर बढ़ी।छत्तीसगढ सरकार समेत पूरे प्रशासन की निगाहें हैं इस सुनवाई पर।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले की सुनवाई आज उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में होने वाली थी ।ईडी ने आईएएस डाॅ आलोक शुक्ला और आईएएस अनिल टुटेजा से पूछताछ करने के लिए अनुमति सहित इसकी सुनवाई छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर से किसी दूसरे प्रदेश में करने की जो याचिका दायर की थी उसकी सुनवाई आज 12 सितंबर को थी।
सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता के कहीं और व्यस्त होने के कारण आज की सुनवाई नहीं हो पाएगी और 1 सप्ताह आगे बढ़ गई अब इसकी अगली सुनवाई 19 सितंबर को उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में होने की संभावना है।
इस मामले पर पूरे तंत्र की नज़र जमी हुई है और कुछ बड़े अधिकारियों में बेचैनी भी बढ़ती जा रही है।