भेंट मुलाक़ात में मचा हंगामा।

डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव के गृहनगर अंबिकापुर में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम हंगामे की भेंट चढ़ते चढ़ते बच गया।

अंबिकापुर में भाजयुमो ने मुख्यमंत्री के भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम का जबरदस्त विरोध किया इस पर पुलिस ने इन्हे पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल भाजयुमो के कुछ पहलवान युवा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में चुपचाप आकर बैठ गए और जब कार्यक्रम होने लगा वैसे ही कुछ देर बाद इन लोगों ने हाथ में लिखे हुए बोर्ड को लहराते हुए दमदारी से भूपेश बघेल मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

शरीर से मज़बूत और लंबी चौड़ी कदकाठी के इन युवा नेताओं को पकड़ने में पुलिस के भी पसीने छूटे तब तक जमकर हंगामा किया और नारेबाज़ी करते हुए निकले। लगभग 25 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है और कार्यक्रम फिर शुरू हुआ।

पुलिस की गाड़ी में बैठने के बाद भी ये मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।

बहरहाल चुनाव नज़दीक हैं तो ये सब तो होगा ही वहीं कुछ युवाओं के दमदार विरोध को देखकर कई लोग ये भी कहते सुने गए कि सरगुजा के बड़े भाजपाईयों को और ख़ासतौर पर अंबिकापुर सीट से अपनी टिकट की लालसा रखने वाले कुछ लोगों को विरोध करने का जज्बा इन युवाओं से ज़रूर सीखना चाहिए।

By admin

You missed