पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के नाती और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सिध्दार्थ नाथ सिंह बने, चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा के मीडिया व प्रचार–प्रसार प्रभारी।
रायपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सिध्दार्थ नाथ सिंह को भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव के नाते छत्तीसगढ़ मीडिया व प्रचार-प्रसार विभाग के प्रभारी दायित्व दिया है। वे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया विभाग के पदाधिकारी व सदस्यों से परिचयात्मक बैठक ली। इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया विभाग के कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। पूर्व मंत्री सिध्दार्थनाथ सिंह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के नाती (बेटी के बेटे) है। इससे पूर्व राष्ट्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा तथा पूर्व प्रदेश प्रभारी आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल का दायित्व निभा चुके तथा चुनाव के दौरान गुजरात, कर्नाटक के मीडिया प्रभारी रहे। इस दौरान विधानसभा चुनाव प्रदेश मीडिया समिति संयोजक रसिक परमार समेत मीडिया सेल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ भाजपा में मीडिया विभाग देख रहे एक पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगने अंदरखाने ही शुरू हो गए थे। ये सज्जन बड़े गंभीर मुद्दे को दरकिनार करके रखे जिसकी शिकायत ऊपर तक पहुँची इसके बाद कमान रसिक परमार को दी गई तब कहीं जाकर छत्तीसगढ़ भाजपा के मीडिया विभाग में मुद्दे ज़ोर शोर से उठे।सूत्रों के अनुसार रसिक परमार का पुराना अनुभव का लाभ लेते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह यहाँ रणनीति के तहत कांग्रेस सरकार को जमकर घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।