ईडी का पिछली बार और आज का बड़ा सर्च ऑपरेशन कई मायने में बेहद चौंकाने वाला है।
छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की चल रही है बड़ी कार्रवाई।
छत्तीसगढ़ में चर्चित ऑनलाइन सट्टा से जुड़े महादेव एप्प मामले में चल रही ये छापेमारी कई बड़े तथ्य और रहस्य से पर्दा उठा सकती हैँ।
छत्तीसगढ़ में इस ऑनलाइन सट्टा से जुड़े महादेव एप्प से जुड़े कई प्रमुख आरोपियों का पाकिस्तान और दुबई से भी कनेक्शन की बात सामने आई है ऐसे में मामला बेहद संगीन हो जाता है।
छत्तीसगढ़ में आज बुधवार को राजनीतिक गलियारों में बेहद चर्चित नाम विनोद वर्मा के घर चल रही है ED की छापेमारी
छत्तीसगढ़ के राजनीति में एक अधिकारी के तौर पर काफी बड़ा नाम है विनोद वर्मा का जो सीएम के सलाहकार हैं।
वहीं मुख्यमंत्री दफ्तर में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी मनीष बंछोर के घर भी चल रही है छापेमारी
आशीष वर्मा और कारोबारी विजय भाटिया के घर भी पहुंची है ED की टीम।
इन आरोपियों में से कई आरोपियों का नाम छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में भी सामने आया था।
पिछले सप्ताह भी इसी मामले में कई अन्य आरोपियों के यहां सर्च ऑपरेशन हुआ था ।
रायपुर -दुर्ग इलाके से संबंधित और महादेव एप्प का मास्टरमाइंड रवि उप्पल के भाई रोहित उप्पल के घर भी की गई थी छापेमारी।
सतीश चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, चंद्रभूषण वर्मा और सर्राफा व्यापारी अनिल दमानी, सुनील दमानी के यहां की गई थी ईडी द्वारा छापेमारी
पिछले सप्ताह सर्च ऑपरेशन के दौरान तमाम सबूतों को किया गया था इकट्ठा और आज उसी सबूतों के आधार पर ये सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।