देखिए ईडी के द्वारा न्यायालय में पेश किया गया दस्तावेज।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और खाद्य आयोग आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल को 52 करोड़ 62 लाख रूपये देने का दस्तावेज ईडी ने न्यायलय में दिया उसमें हुए खुलासे से राजनैतिक गलियारों समेत नौकरशाहों में भी बेचैनी मची हुई है।
18 अगस्त 2023 को न्यायालय में चार्ज शीट जो कि ईडी के द्वारा जेल में बंद आई ए एस रानू साहू के विरुद्ध जमा की गई उसमें स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के लिए देवेंद्र डार्सेना को 52 करोड़ 62 ला ख रुपए दिए गए।

सूत्र यह बता रहे हैं कि यह सब कोयल की दलाली और मनी लांड्रिंग के तहत किया गया मामला बहुत गंभीर प्रतीत होता है और अब यह न्यायालय का दस्तावेज बन चुका है।

लगातार ईडी के खुलासे से राज्य समेत पूरे देश में छत्तीसगढ़ में हुए बड़े भ्रष्टाचार की परत खुलने से पूरे देश की निगाहें छत्तीसगढ़ में टिक गई हैं।

By admin