छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्यवाही को लेकर कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग तेजी से छिड़ गई है।
कल छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी ओम माथुर ने ‘पहल’ के प्रश्न पर बड़ी बेबाक़ी से जवाब दिया था और कहा था कि का्र्यवाही हो रही है। हालाँकि उन्होंने ये भी कहा कि केंद्रीय जाँच एजेंसी संवैधानिक एजेंसी हैं वो अपने सिस्टम से काम करती हैं इसलिए कांग्रेस को इस पर आरोप नहीं लगाना चाहिए साथ ही ये भी कह दिया कि “अभी चुनाव तक पता नहीं क्या क्या होगा ज्यों ज्यों केस खुलेंगे।” अब इनके इस बयान के बाद कांग्रेस को बैठे बैठाए पलटवार का मौका मिल गया।
कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हम तो शुरू से कह रहे थे कि छत्तीसगढ़ में सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा राजनैतिक षड्यंत्र कर रही है। ओम माथुर जी के बयान के बाद ये साफ हो गया है।
छत्तीसगढ़ में राजनीति दिन पर दिन गरमा रही है वहीं सूत्रों की मानें तो ईडी लगातार छत्तीसगढ़ में बड़े इनपुट को तलाश कर आगामी दिनों में कुछ बड़े लोगों को भी पूछताछ में बुला सकती है।