छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से स्कूली बच्चों के साथ अमानवीय हरकत का समाचार सामने आ रहा है जो पूरे राज्य के लिए चिंता का विषय है!

फुटबाल फटा तो मासूम बच्चों का रोक दिया खाना

प्रतापपुर के मिशन स्कूल जगरनाथपुर का मामला

मामले से जुडा आडियो वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है!

खेल के दौरान नुकसान हुआ तो स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को खाना देना किया बंद कर दिया ये मामला मिशन स्कूल जगरनाथपुर से जुडा हुवा।

वायरल वीडियो मे बच्चों को पार्ले बिस्किट देते नजर आ रहे लोगो पार्ले बिस्किट खा कर पेट भर रहे बच्चे वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चों को बिस्किट भी भूखे रहने के बाद दूसरे दिन मिली है।

हलाकि वायरल आडियो मे प्रबंधन ने बच्चों को दो टाईम भूखे रखने की बात भी कही है! मगर एक छोटी सी बात पर बच्चों को भूखे रखना ये कहां का न्याय है और इस संवेदनशील मामले पर हर दल के लोग और अभिभावक बेहद नाराज़ हैँ!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी और उनकी टीम रात मे पहुंची थी मिशन स्कूल लेकिन प्रबंधन के द्वारा गेट ही नहीं खोला गया!

फिलहाल उच्च अधिकारी इस मामले की जांच करने मे जूटे हैँ जबकि भाजपा नेता एफआईआर करवा कर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहा है!

स्थानीय नेता ने जमकर क्लास ली और बच्चों को फल दिए
भाजपा के नेता एफआईआर की मांग कर रहे हैँ
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने भी मामला गंभीर बताया

By admin

You missed