सांसद राहुल गाँधी आज बिलासपुर से रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से आये!ट्रेन के स्लीपर कोच में सफर किया और आमयात्री अपने बीच राहुल गाँधी को देख सेल्फी भी लिए!
भूपेश बघेल, कुमारी शैलजा, मोहन मरकाम दीपक बैज भी ट्रेन में आये!
राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि
आज जैसे ही मैं यहां आया मेरे हाथ में रिमोट कंट्रोल दिया गया, कहा गया आप बटन दबाइए और मेरे बटन दबाते ही एक दो सेकंड में हजारों करोड़ रुपए गरीब और जरूरतमंद हितग्राहियों के बैंक खातों में आ गए।
छत्तीसगढ़ की सरकार आज गरीबों के आवास बनवाने के लिए पैसे दे रही है। आज 12 सौ करोड़ रुपए रिमोट कंट्रोल से आपके खाते में आए हैं, आने वाले सालों में भी आपके खाते में इसी तरह पैसे आएंगे।
चुनाव के समय हमने आपसे छत्तीसगढ़ की नींव को मजबूत करने वाले वायदे किए थे। किसानो का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ और 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी का वायदा हमने किया था, हमने यह वायदा पूरा किया।
भूमिहीन मजदूरों को 7000 हजार रुपए प्रतिमाह हमने देना शुरू किया। स्वास्थ्य के लिए 70 लाख परिवारों को हमने 5 लाख रुपए तक इलाज की सुविधा दी। 42 हजार भर्तियां की। युवाओं को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए दे रहे हैं।
कांग्रेस की इन योजनाओं का जबाब अब भाजपा कैसे देती है ये आने वाले समय में पता चलेगा! प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ फिर आ रहे हैं ऐसे में जनहितेषि योजनाओं के तहत भाजपा भी कोई मास्टर स्ट्रोक लगा सकती है!