केंद्रीय जाँच एजेंसी ईडी ने आज एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया है जिसमें सुबह से ही कार्यवाही चल रही है।

राजस्थान कांग्रेस पार्टी से जुड़े दो बड़े स्तर के नेता से जुड़े आवास में चल रही है सर्च ऑपरेशन की ये कार्यवाही।

जांच एजेंसी द्वारा इस मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिनेश खोड़निया का भी नाम सामने आया है

इसके साथ ही कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया के समधी अशोक जैन के घर भी ईडी ने दस्तक दी है , हनुमंत बेनीवाल की पार्टी से जुड़ी स्पर्धा चौधरी के यहां भी जांच एजेंसी द्वारा की जा रही है सर्च ऑपरेशन की कार्यवाही।

जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक स्पर्धा चौधरी पर पेपर लीक में शामिल होने सहित सुरेश ढाका को भागने और भूमिगत होने में मदद करने का आरोप है।

ED Exclusive Breaking Details for Rajasthan Desk:

राजस्थान पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ED द्वारा आज एक और बड़ी कार्यवाही में राजस्थान के करीब आधा दर्जन लोकेशन में किया जा रहा है सर्च ऑपरेशन।

राजस्थान के डूंगरपुर, नागौर, जयपुर, में चल रही है सर्च ऑपरेशन की कार्यवाही।

दिलचस्प बात ये है कि एक व्यक्ति तो काला धन की आशंका पर लॉकर खुलवाने के लिए धरने तक पर बैठ गए हैं।

Source information and Rajasthan:

डॉ किरोडी लाल मीणा गणपति प्लाजा स्थित एक रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स नाम की कंपनी के यहां धरने पर बैठ गए हैं ,जहां लॉकर बताए जा रहे हैं ।करीब 1100 लॉकर बताए गए हैं, जिसमें काला धन छुपाया गया है ।

डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का आरोप लगाया है कि यह DOIT और पेपर लीक मामले का पैसा है ,जिसको लेकर पुलिस को सूचित किया गया है ।पुलिस मौके पर मौजूद है। डॉक्टर मीणा लॉकर खुलवाने की जिद पर अड़े हैं ।उनका कहना है कि करीब 500 करोड रुपए का नगदी और सोना यहां पर मिलेगा।

By admin