बीजापुर जिले में आज प्रचार के दौरान भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए!भाजपा प्रत्याशी महेश गागड़ा प्रचार में पहुंचे थे मिरतुर यहाँ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महेश गागड़ा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए महेश गागड़ा वापस जाओ के नारे लगाए जबकि भाजपाई प्रचार पर अड़े!इधर वायरल वीडियो में कांग्रेसी नारेबाजी करते भाजपाइयों को प्रचार करने से रोकने की कर रहे कोशिश लेकिन महेश गागड़ा भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बिफरे और कहा नहीं जाऊंगा वापस!