ED Exclusive Breaking details for Bihar:

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी करती है आरोपियों की अवैध जमीन को कुर्क लेकिन कुछ आरोपियों ने कर लिया था ईडी द्वारा कुर्क जमीन पर ही कब्जा

बिहार के वैशाली जिला इलाके का है ये मामला

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की एक बड़ी कार्रवाई

जांच एजेंसी ईडी के द्वारा बिहार के तीन लोकेशन पर की जा रही है सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई

जांच एजेंसी ईडी के द्वारा कुर्क जमीन पर कुछ माफियाओं ने कर लिया था कब्जा

जांच एजेंसी ईडी के द्वारा आज उसी मामले में की जा रही है सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई

जांच एजेंसी ईडी के सूत्र के मुताबिक अमित कुमार उर्फ बच्चा राय नाम के आरोपी ने करवाया था ED के कुर्क जमीन कर कंस्ट्रक्शन

जांच एजेंसी ईडी के द्वारा अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के खिलाफ साल 2018 -19 में भी हुई थी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई

आरोपियों से संबंधित कई प्रॉपर्टी को ईडी द्वारा साल 2018 में ही किया गया था कुर्क

सूत्र के मुताबिक बिहार के वैशाली में की जा रही है सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई

आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के खिलाफ बिहार टॉपर स्कैम मामले में दर्ज हुआ था मामला
जांच एजेंसी ईडी के द्वारा बिहार टॉपर घोटाला मामले में मुख्य आरोपी बच्चा राय (Properties in the name of Bachcha Rai @ Amit Kumar ) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2018 में जिन प्रॉपर्टी को अटैच किया गया था , उसका डिटेल्स इस प्रकार से है

16 plots worth Rs. 1,99,11,000/- (located in Langanj, Mahua, Bhagawanpur &
Hajipur)

  • Bank balances in 03 bank accounts with Bank of India – Rs. 13,46,725/-
  • Bank balace in 01 bank account with Canara Bank – Rs. 20,80,574/-
  • Bank balance in 01 bank account with Punjab National Bank – Rs. 19,66,670/-

आरोपी बच्चा राय उर्फ अमित कुमार की पत्नी (Properties in the name of Sangeeta Rai, W/o Bachcha Rai @ Amit Kumar:के नाम से अर्जित संपत्तियों को भी जांच एजेंसी के द्वारा अटैच किया गया था , जो प्रमुख तौर पर इस प्रकार से है .

  • 13 plots worth Rs. 1,05,64,000/- (located in Langanj, Mahua, Bhagawanpur &
    Hajipur)
  • 01 – Two storey house at Hajipur – Rs. 18,00,000/-
  • 01 – Flat at Patna – Rs. 20,00,000/-
  • Bank balances in 01 bank accounts with Bank of India – Rs. 14,61,162/-
  • Bank balace in 01 bank account with Canara Bank – Rs. 1,30,141/-
  • Bank balance in 01 bank account with Punjab National Bank – Rs. 1,33,119/-
    Properties in the name of Shalini Rai, D/o Bachcha Rai @ Amit Kumar:
  • Bank balances in 02 bank accounts with Bank of India – Rs. 39,01,032/-
    [10/12, 08:35] SHANKAR ANAND ETV: ED Breaking details for Bihar Desk:
ईडी द्वारा जप्त रूपये

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय को बिहार में मिली बड़ी सफलता

आरोपी बच्चा राय उर्फ अमित कुमार से जुड़े सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले हैं करीब तीन करोड़ से ज्यादा की नकदी

सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 80 से ज्यादा प्रॉपर्टी के दस्तावेज

उन प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है ईडी की टीम

सर्च ऑपरेशन के दौरान बच्चा राय के बीएड कॉलेज से जुड़े वित्तीय अनियमितता के मिले हैं काफी सबूत

सरकारी फंड के दुरुप्रयोग करने से जुड़े मिले हैं कई महत्वपूर्ण सबूत

जांच एजेंसी की टीम तफ्तीश में जुटी

शनिवार को बिहार के वैशाली स्थित भगवानपुर थाना इलाके में सर्च ऑपरेशन को दिया गया था अंजाम
Income Tax Breaking Details:

इनकम टैक्स विभाग द्वारा उड़ीसा में जब्त नकदी को गिनने की प्रक्रिया हुई पूरी

कुल करीब 351 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार

कल देर रात तक हुई थी नोटों को गिनने की प्रक्रिया

आज जारी किया जाएगा औपचारिक तौर पर इनकम टैक्स विभाग द्वारा लिखित तौर पर बयान

अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है आरोपियों से पूछताछ के लिए समन भेजने की प्रक्रिया

उड़ीसा, झारखंड और पश्चिम बंगाल से जुड़े इस मामले में जल्द ही हो सकता है कुछ और महत्वपूर्ण अपडेट!

By admin

You missed