आज संसद में लोकसभा सत्र के दौरान एक युवक दर्शक दीर्घा से संसद में कूद गया और इधर उधर भागता रहा दो लोग संसद में कूदे साथ ही बाहर भी एक महिला को सुरक्षा कर्मियों ने दबोचा!
इसके बाद
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम संसद भवन के आसपास पहुंची… स्पेशल सेल की एक टीम हिरासत में लिए गए दोनो आरोपियों से कर रही है पूछताछ!
संसद भवन के अंदर पहुंचने वाला आरोपी का नाम है सागर शर्मा, जो मैसूर के एक सांसद के कनेक्शन से बनवाया था संसद भवन में प्रवेश करने का पास .इस मामले में तफ्तीश जारी है!
इन दोनों ने सदन में नारेबाजी भी की और कलर स्मोक छोड़ा!
इस घटना से सभी हैरत में हैं!
आज संसद में आतंकी हमले की 22 वीं बरसी है और इस मौके पर ये क्यों किया गया इसे लेकर सुरक्षा एजेंसी भी जाँच करने में लगी हैं!