छत्तीसगढ़ में आज इंतज़ार की घड़ी समाप्त हुई जिसमें राज्य में मन्त्रीमंडल का विभाग तय कर केंद्रीय संगठन ने स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि पुराने चेहरों को उतनी ही तरजीह दी जाएगी जितनी आवश्यकता है!
अरुण साव को लोक निर्माण विभाग तो वहीं विजय शर्मा को गृह विभाग देकर इनका कद बड़ा किया गया है साथ ही पुराने चेहरों में केदार कश्यप को सिंचाई व वन विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग दिया है!
कद के अनुसार बृज मोहन अग्रवाल को स्कूल व उच्च शिक्षा जैसा विभाग देकर एक सम्मान भर दिया गया है वहीं रामविचार नेताम को आदिवासी व अल्पसंख्यक समेत क़ृषि विकास जैसा विभाग देकर खानापूर्ति कर मुख्य धारा से थोड़ा अलग ही रखने की कोशिश की गई है जिसकी चर्चा राजधानी समेत हर जगह हो रही है!
ओपी चौधरी को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गईं है! लक्ष्मी रा जवाड़े को महिला बाल विकास विभाग देकर नए चेहरे के रूप में चौंका देने वाला है!
साफ है कि इस बार भाजपा का केंद्रीय संगठन छत्तीसगढ़ में बहुत बारीक़ और पैनी निगाहेँ बनाकर काम कर रहा है जिससे पार्टी की फजीहत न हो!