मुख्यमंत्री का सलाहकार बनना तब भारी पड़ गया जब ईडी ने पूछताछ के लिए सलाहकार महोदय को समन भेज दिया!इनके साथ एक आई ए एस को भी समन भेजा गया है!
झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मामले में हुई बड़ी कार्रवाई हुई है झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार पिंटू उर्फ अभिषेक प्रसाद को भेजा गया है पूछताछ का समन!
पूछताछ के लिए 16 जनवरी को बुलाया गया है रांची स्थित ईडी दफ़्तर में!पिछले कुछ दिनों पहले ही इस आरोपी के आवास सहित अन्य लोकेशन पर हुई थी जांच एजेंसी द्वारा सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई!ईडी के सूत्र के मुताबिक इसी मामले में साहेबगंज के डिप्टी कमिश्नर IAS अधिकारी रामनिवास यादव को भी भेजा गया है पूछताछ के लिए समन IAS राम निवास यादव मूल रूप से रहने वाले हैं राजस्थान स्थित जयपुर के!जांच एजेंसी द्वारा इनके झारखंड और जयपुर स्थित लोकेशन पर हो चुकी है सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई और राम निवास यादव को 11 जनवरी को बुलाया गया है पूछताछ के लिए!