हिंदुस्तान पेट्रोलियम केमुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज प्रकाश ने कहा सुबह के समय बाधा थीं मगर प्रशासन के सहयोग से ट्रक ड्राइवरों को समझाया

हिट एन्ड रन मामले पर आज छत्तीसगढ़ में हड़ताल शुरुआत के दौर में ही कुछ देर में ख़त्म हो गई!

हिंदुस्तान पेट्रोलियम के छत्तीसगढ़ में क्षेत्रीय अधिकारी रायपुर में पुलिस और प्रशासन के सहयोग से हड़ताल में जा रहे ड्राइवरों को समझाया और कहा कि केंद्र सरकार ने ये कानून अभी लागू नहीं किया है और इस मामले पर वो सब से बातचीत कर ही कदम उठाएगी इसलिए ड्राइवर हड़ताल न करें क्योंकि आमजन का जनजीवन इससे अनावश्यक प्रभावित होगा! हमारी जिम्मेदारी है कि हम सिलेंडर उपभोक्ता तक पहुंचाएँ!

हड़ताल पर बैठे कई लोगों से इस बारे में रायपुर कलेक्टर एस पी ने भी बात की वहीं राज्य को दूसरे राज्य से जोड़ने वाले सरगुजा संभाग के मुख्य शहर अंबिकापुर में एस पी सुनील शर्मा और कलेक्टर विलास भोसकर संदीपन ने ट्रांसपोर्टरों से बात कर हड़ताल और अफवाह से दूर रहने को कहा!

कुल मिलाकर इस कानून की आड़ में आज हड़ताल कुछ जगहों पर शुरुआत के दौर में ही ख़त्म करने करने में राज्य सरकार का प्रशासनिक अमला सुबह से ही अलर्ट रहकर अप्रिय स्थिति से राज्य को निकालने में सफल तो रहा मगर कड़ी मशक्कत के बाद!

अंबिकापुर में एस पी और कलेक्टर मीटिंग लेते हुए

By admin

You missed