छत्तीसगढ़ का सरगुजा संभाग का हसदेव जंगल देश की सुर्खियां बनने जा रहा है!
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 16 जनवरी और 17 जनवरी को देशभर के राज्यों में उनके जिलों समेत उनके ब्लॉक मुख्यालय में इसका विरोध करने का निर्णय लिया है!
यह अलग बात है की राजस्थान पावर कारपोरेशन के सीएमडी शर्मा छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं और वन मंत्री सहित वन विभाग के प्रमुख सचिव एवं सचिव एवं अन्य अधिकारियों से मिलकर उसे जल्द से जल्द राजस्थान पावर कारपोरेशन को सौंपने की मांग कर रहे हैं! उल्लेखनीय है कि राजस्थान पावर कारपोरेशन ने उपरोक्त जंगल जो उन्हें लीज पर मिला है उसमें खनन की अनुमति गौतम अडानी की कंपनी को दिया है!
छत्तीसगढ़ के आदिवासी इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं और 500 दिन से ऊपर हो चुके हैं आंदोलन करते हुए सूत्र यह बता रहे हैं कि राहुल गांधी के पदयात्रा के समय हसदेव जंगल के गांव में उनके जाने का कार्यक्रम भी है!

ऊर्जा से भरे जंगलों का पौराणिक महत्व भी है क्योंकि इस क्षेत्र को राम वन गमन पथ भी माना जाता है और इन जंगलों की जैव विविधता पर्यावरण के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है!

By admin

You missed