राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होने वाला है जिसकी चर्चा देश समेत विदेश में भी हो रही है!कार्यक्रम की तैयारी में पूरा देश लगा है और रामभक्त अपने आराध्य प्रभु श्री राम के मंदिर में विराजमान होने के लिए आतुर हैँ!

मगर चारों शंकराचार्य कुछ तथ्य की बात कर बता रहे हैँ कि अभी मंदिर पूर्ण नहीं है इसलिए हम शामिल नहीं हो सकते हैँ हालांकि इसमें विद्वानों के कई मत हैँ लेकिन 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विधिवत विराजमान किये जायेंगे इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है और सर्वत्र उत्साह का वातावरण है लेकिन आज छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य श्याम बिहारी जायसवाल मंत्री ने एक ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर बयान दे डाला जो उनका विषय ही नहीं है!

मंत्री ने कहा कि शंकराचार्य हमारे पूज्यनीय हैँ और उन्हें वहां जाना चाहिए साथ ही ज़ब पत्रकारों ने सवाल दागा कि वहां ये सब नहीं जा रहे क्योंकि मंदिर पूर्ण नहीं है इस पर मंत्री जी ने कह डाला कि “स्वामी जी ने कहा है तो कुछ विषय होगा लेकिन मैं भी अनुरोध करता हूं कि वो सब आएं!”

अब सवाल उठता है कि मंत्री जी न तो शास्त्र के ज्ञाता हैँ न ही उनके पास ये मंत्रालय है ऐसे में इस घड़ी में ये बयान कहीं स्वास्थ्य मंत्री के लिए मुसीबत का सबब न बन जाये!

By admin

You missed