अमरजीत भगत ने मंत्री रहते हुए कई ऐसे काम किये जो इन्हें अब भारी पड़ने वाले हैं।
आज इनकम टैक्स की टीम ने अमरजीत भगत के अम्बिकापुर निवास में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया है जो भोर होते ही शुरू है।
इस छापे का आधार रायपुर में अरबों की ज़मीन का घोटाला है जिसे एक सरदार जी के नाम से पुकारे जाने वाले के साथ पूर्व मंत्री ने अंजाम दिया है।
साथ ही ईडी के राडार पर भी सीधे अमरजीत भगत हैं और अंबिकापुर का एक सीए भी कई बेनामी संपत्ति को ठिकाने लगाने में अमरजीत के सहयोग के लिए चर्चा में रहा और फर्जीवाड़े में भरपूर सहयोग किया।
सूत्रों की मानें तो अंबिकापुर के एक व्यापारी ने चुनाव परिणाम के बाद आत्महत्या कर ली थी यदि उस मामले की तह तक निष्पक्ष जाँच की जाए तो बड़ी बात सामने आ सकती है।
सत्ता के मद में डूबकर अमरजीत ने कई काम नियम विरूद्ध किए हैं अब वो सब सामने आयेंगे ये तय है।
अंबिकापुर से होटल का कारोबार रायपुर अरोरा सरनेम और सरदार जी के उपनाम से प्रसिद्ध के साथ अमरजीत भगत ने जुगलबंदी कर बड़े भूमि घोटाले की नींव रखी थी।