छत्तीसगढ़ में घोटाले की भरमार सी हो गई है! पीडीएस में यानि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सरकारी खाद्यान राशन हितग्राही तक न पहुंचकर खुले दुकानों में बेच दिया गया!

आर टी आई एक्टिविस्ट राकेश चौबे ने इस गंभीर मामले पर अपनी संस्था के माध्यम से कई दस्तावेज एकत्र किये जिसमें 200 करोड़ से ऊपर का राशन घोटाला है!

अब आज राकेश चौबे ने एक विज्ञप्ति जारी कर भाजपा सरकार से तर्क संगत प्रश्न किया है -छत्तीसगढ़ में हुए चावल घोटाले की शिकायत हमारी संस्था की ओर वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी दिनांक 20/1/2024 भेजा गया था । साथ में हमने मांग कि जांच केंद्रीय एजेंसी सीबीआई को सौंप जाए क्योंकि पूर्व विधानसभा में सीएजी ने भी रिपोर्ट सौंपी चुकी है। ऐसे में विधानसभा की समिति से जांच करने के ‌पीछे क्या औचित्य है? केंद्रीय एजेंसी सीबीआई अगर जांच करती है तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा क्योंकि रिपोर्ट सीएजी का भी है ऐसे में सवाल खड़ा होना स्वाभाविक है हमारी शिकायत पर ध्यान दी जाए राकेश चौबे मोबाइल नंबर 9425502917!

गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार के समय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने स्वयं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था कि राशन घोटाले की जाँच सीबीआई के द्वारा हो मगर भाजपा की सरकार आते ही आज इस बड़े घोटाले की जाँच सीबीआई को न देना सरकार पर कुछ सवाल खड़े कर रहा है!

बहरहाल छत्तीसगढ़ में कई ज़िलों में जमकर इसमें गड़बड़ी की गई है जिसमें पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है सरगुजा ज़िले में भी बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है और यदि जाँच होती है तो खाद्य विभाग के कई जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही तय मानी जा रही है!

By admin

You missed