ईडी ने आज एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए अरबों की संपत्ति को अटैच किया है।
पंजाब, हरियाणा में बेहद चर्चित रियल एस्टेट कारोबारी मेसर्स जीबीपीपीएल नाम की कंपनी के खिलाफ जांच एजेंसी ईडी की बड़ी कार्रवाई हुई है ।जांच एजेंसी द्वारा इस मामले में करीब 305 करोड़ 51 लाख की प्रॉपर्टी को किया जा चुका है अटैचमेंट जीरकपुर, मोहाली सहित कई लोकेशन में आरोपियों से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े प्रॉपर्टी को किया जा चुका है अटैचमेंट।
जांच एजेंसी ईडी की चंडीगढ़ जोन ब्रांच के द्वारा इस मामले में दायर की गई है चार्जशीट (Prosecution Complaint /PC) मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट से जुड़े मामले में दायर की गई है चार्जशीट।जांच एजेंसी के मुताबिक इस मामले में तफ्तीश के दौरान इन प्रमुख आरोपियों के खिलाफ दायर किया गया है आरोपपत्र।
- M/s Gupta Builders and Promoters Pvt. Ltd (GBPPL)
2.Satish Kuma
- Pardeep Kumar
4.Raman Gupta
- Vinod Gupta
6.others