केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान हिंसा मामले में 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार
केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पश्चिम बंगाल में पिछले साल रामनवमी पर्व के दौरान हुए हिंसा मामले में मामले की तफ्तीश के तफ्तीश करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है . दरअसल पिछले साल 30 मार्च 2023 को रामनवमी पर्व के दौरान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर इलाके में एक साजिश के तहत रामनवमी की झांकी निकालने के दौरान एक धर्म विशेष से जुड़े लोगों पर जानबूझकर हिंसा के मामले को अंजाम दिया गया था . हालांकि इस मामले के गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस के द्वारा कई एफआईआर दर्ज करके करीब 162 लोगों के खिलाफ मामले की तफ्तीश की जा रही थी . लेकिन इस केस की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए को ये मामला 27 अप्रैल 2023 को कोलकाता उच्च न्यायालय के द्वारा ट्रांसफर ( the High Court of Calcutta ) किया गया .जांच एजेंसी एनआईए के द्वारा इस मामले में 6 प्रमुख मामले को टेकओवर करके इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी .
जांच एजेंसी के द्वारा पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर्व के दौरान हिंसा (Ram Navami in Dalkhola, District Uttar Dinajpur, West Bengal ) को अंजाम देने वाले आरोपियों का नाम और उससे जुड़ा डिटेल्स प्रमुख तौर पर इस प्रकार से है —
- अफरोज आलम (Afroj Alam )
- मोहम्मद अशरफ उर्फ अशरफ
- मोहम्मद इम्तियाज आलम उर्फ इम्तियाज
- कैसर ( Kaiser @ Quishar )
5.मोहम्मद फरीद आलम - मोहम्मद फुरकान आलम
- मोहम्मद पप्पू
- मोहम्मद सुलेमान
- मोहम्मद सर्जन
10 मोहम्मद नारूल होडा (Md. Nurul Hoda @ Nanua ) - वसीम आर्य उर्फ मोहम्मद वसीम
12.मोहम्मद तनवीर आलम - मोहम्मद सलाउद्दीन
- मोहम्मद जन्नाथ उर्फ जन्नाथ आलम ( Md. Jannath @ Jannat Alam )
- वसीम अकरम उर्फ विक्की
16 . तनवीर आलम