SIA and Chattisgarh Government Breaking Details:
राष्ट्रीय इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एन.आई.ए.) की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में राज्य इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एस.आई.ए.) का होगा गठन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है ।
छत्तीसगढ़ राज्य में आतंकवाद, नक्सलवाद, वामपंथी उग्रवादी जैसे विशेष मामलों, प्रकरणों में त्वरित एवं प्रभावी अनुसंधान एवं अभियोजन के लिए राज्य इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एस.आई.ए.) के गठन का निर्णय लिया गया। यह एजेंसी राष्ट्रीय इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एन.आई.ए.) के साथ समन्वय के लिए राज्य के नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगी। इसके लिए एक पुलिस अधीक्षक सहित कुल 74 नवीन पदों का निर्माण किया गया है। छत्तीसगढ़ में राज्य इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की स्थापना का फैसला तो हो चुका है लेकिन इस संस्था के प्रमुख कौन होंगे,इस मामले में जल्द ही राज्य सरकार द्वारा एक बेहद तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति की घोषणा की जा सकती है ।सूत्रों की माने तो नक्सल क्षेत्र मे अच्छा काम कर सरकार की नज़र मे एक आई पी एस पहले से ही हैँ अब कमान इन्हें मिलती है या किसी और को ये समय ही बताएगा!
सरकार की एस आई ए के माध्यम से धर्म की आड़ मे काली करगुजारियों वालों पर भी चौकस नज़र होगी!