एंसरगुजा जिले के माँ महामाया अंबिकापुर एयरपोर्ट को डीजीसीए की मंजूरी मिलने के बाद सरगुजा संभाग के लोग अब शीघ्र ही उड़ान भर सकेंगे!
आज जिला प्रशासन के द्वारा एअरपोर्ट में आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, कलेक्टर विलास भोस्कर सहित आम लोग मौजूद रहे। इधर जिले के कलेक्टर ने कहा कि 1950 में इस एयर रस्ट्रीप की शुरुआत हुई थी। लेकिन अब डीजीसीए के द्वारा पूर्णतः इस एअरपोर्ट को लाइसेंस मिल गया है जिससे ये सरगुजा संभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है!
वहीं लोक निर्माण विभाग के ई ई वीरेंद्र सिंह बेदिया ने पहल को बताया कि ” इस एयरपोर्ट का रनवे काफ़ी अच्छा है ये बात यहाँ विमान उतार चुके पायलट स्वयं कह चुके हैं! मोदी की घरेलू उड़ान योजना के तहत विकसित हुए इस एयरपोर्ट की खासियत मात्र 47 करोड़ रूपये में ये पूरा एयरपोर्ट निर्मित हुआ है!विमान कंपनी टेंडर के बाद रूचि लेंगी जिससे जल्दी ही सरगुजावासी इस खूबसूरत विमान तल से हवाई सफ़र कर सकेंगे!”