कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता संजय निरुपम ने बीती रात अपने ट्विटर अकाउंट से A CONGRESSMAN को हटा दिया है।
महाराष्ट्र में संजय निरूपम काफी लोकप्रिय हैं और कांग्रेस में बड़े कद के नेता माने जाते हैं ।
एक हफ़्ते पहले से ही संजय निरूपम अपने ट्वीट्स पर कांग्रेस पार्टी की वर्तमान हालत पर जिस तरह से ट्वीट कर रहे थे उससे ये आभास हो रहा था कि कई बड़े नेताओं की तरह वो भी कांग्रेस से रुष्ट हो चले हैं।
कल ही ट्वीट किया था कि “कांग्रेस पार्टी मेरे लिए ज़्यादा ऊर्जा और स्टेशनरी नष्ट ना करे।”
कल मैं फ़ैसला ले लूँगा।
इससे पहले महाराष्ट्र से युवा व चर्चित कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा और कृपाशंकर सिंह ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया था और बकायदा भाजपा में प्रवेश भी कर लिया ।
अब ये देखना है कि महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के बीच खासी पकड़ रखने वाले संजय निरूपम भाजपा का दामन कब थामनेवाले हैं। या स्वतंत्र राजनीति करना चाह रहे हैं।
अब ये देखना है कि महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के बीच खासी पकड़ रखने वाले संजय निरूपम भाजपा का दामन कब थामनेवाले हैं। या स्वतंत्र राजनीति करना चाह रहे हैं।
गौरतलब है कि निरुपम को कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध बयान देने पर 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।