ED Breaking Details for Chattisgarh:
पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा हुए गिरफ्तार।केंद्रीय जांच एजेंसी ED के द्वारा हुई है गिरफ्तार
ED की छत्तीसगढ़ जोनल ऑफिस के द्वारा हुई है ये कार्रवाई।छत्तीसगढ़ में आबकारी नीति भ्रष्ट्राचार मामले में हुई है ये गिरफ्तारी।पिछले कुछ समय पहले ही जांच एजेंसी द्वारा टेकओवर किया गया था ये मामला
ग़ौरतलब है कि दोनों पिता पुत्र को ईओडब्ल्यू ने पूछताछ के लिए बुलाया था और वहीं से कल ईडी ने हिरासत में ले लिया था।
आज ईडी ने अनिल टुटेजा को गिरफ़्तार कर लिया है।
वहीं सूत्रों के अनुसार भूपेश सरकार में ईओडब्ल्यू में संविदा में नियुक्ति पाए बड़े पुलिस अधिकारी से भी ईडी के अधिकारी ने जब डिटेल मांगनी शुरू की तो ईओडबल्यू के कार्यालय में ही जमकर नोंकझोंक की ख़बर भी सामने आ रही है।
भूपेश सरकार के समय ईओडब्ल्यू में संविदा नियुक्ति लेना इन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के लिए काफी मंहगा पड़ गया। राज्य में विष्णु सरकार ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया वहीं कई दस्तावेज को लेकर ईडी के अधिकारी से भी बातें सुननी पड़ गईं।