आज रायपुर में भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, महामंत्री संगठन पवन साय की उपस्थिति में सांसद दल की बैठक हुई।
भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने ली लगातार बैठक
इस बैठक में नितिन नवीन ने भाजपा के विधायकों व मंत्रियों की जमकर क्लास ली।
कुछ ऐसे विधायक जो आमजन का फोन नही उठा रहे हैं उनको कडे निर्देश देकफ कहा गया है कि आप स्वयं आमजन के बीच जायें।
मंहगी गाड़ी में घूमने का शौक न पालें- सूत्रों की मानें तो संगठन के पास एक एक विधायक व मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड मौजूद था जिसमें कुछ मंत्रियों और कुछ विधायकों के कारनामे ऊपर तक पहुँच गए थे।
कुछ तो अपना फोन उठाने के लिए भी सहायक रखकर स्वयं फोन उठाने से परहेज कर रहे थे।वहीं कुछ मंहगी गाडियों का शौक पालना शुरू कर लोगों के लिए किरकिरी बन रहे थे।
बताया जा रहा है कि नितिन नवीन शुरु से ही आक्रामक रहे और सब की तरीके से खबर ली।
वहीं कुछ को समझाइश दी गई कि दलाल नुमा लोगों से सावधान रहें क्योंकि रूपए पैसे के चक्कर में पार्टी की छवि खराब होगी इसका ध्यान रखें।
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कोर कमेटी, भाजपा विधायक दल एवं सांसद दल की आवश्यक बैठक ली। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, सांसद एवं विधायकगण मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की है-किरण सिंह देव
बैठक के पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की अलग-अलग श्रेणियां की आवश्यक बैठक भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के नेतृत्व में संपन्न हुई। प्रथम बैठक कोर कमेटी, क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा संयोजक और सहसंयोजकों की हुई और दूसरी बैठक भाजपा विधायक दल की हुई जिसमें आगामी कार्य योजना को लेकर प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन जी का मार्गदर्शन सबको प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि 23 जून से लेकर 6 जुलाई तक भाजपा की सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में सब की सहभागिता सुनिश्चित हो और संगठन की दृष्टि से भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इन कार्यक्रमों के लिए सभी को जिम्मेदारी दी जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि 21 जून को योग दिवस की कार्यक्रम को संगठन स्तर पर और साथ ही साथ सरकार के स्तर पर भी करने की योजना बनाई गई है। योग दिवस कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर प्रशासनिक स्तर पर यह कार्यक्रम मनाया जाएगा। योग दिवस के कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी मंडल जिला एवं प्रदेश स्तर पर मनाएगी। इसके लिए कार्य योजना सुनिश्चित हो गई है और लोगों को जिम्मेदारी भी दी गई है।
बैठक में सांसद महेश कश्यप, भोजराज नाग, संतोष पांडेय, रूपकुमारी चौधरी, राधेश्याम राठिया, श्रीमती कमलेश जांगड़े, चिंतामणि महाराज, मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, लखन लाल देवांगन, श्यामबिहारी जायसवाल, टंक राम वर्मा, लक्ष्मी रजवाड़े,प्रबोध मिंज,रामकुमार टोप्पो समेत अन्य विधायक मौजूद थे।