पाकिस्तानी ब्रिगेडियर आमिर हमजा को ‘अज्ञात’ हमलावरों ने गोलियों से भूना, कश्मीर में आर्मी कैंप पर हुए हमले में आया था नाम
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम इलाके में लीला इंटरचेंज पर एक लक्षित हमले में पाकिस्तानी सेना के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर आमिर हमजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अज्ञात बंदूकधारियों ने इस हमले को अंजाम दिया।
घटना के समय ब्रिगेडियर हमजा अपनी पत्नी और बेटी के साथ यात्रा कर रहे थे।
सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर आमिर हमजा आपातकालीन सेवा अकादमी 1122 के पूर्व महानिदेशक थे। वह कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर के सुंजवान आर्मी कैंप पर 2018 के आतंकवादी हमले के पीछे मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक थे। इस हमले को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिए जाने का संदेह था।
10 फरवरी, 2018 को हुए हमले में दो जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) सहित भारतीय सेना के पांच जवान और एक सैनिक के पिता शहीद हो गए थे। इसके अलावा, छह महिलाओं और बच्चों सहित दस लोग घायल हो गए थे।