केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ( Directorate of Enforcement (ED), Hqrs ) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मेसर्स M3M इंडिया इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ( M/s M3M India Infrastructures Private Ltd ) से जुड़े मामले में तफ्तीश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 300 करोड़ 11 लाख की प्रॉपर्टी को अटैच कर लिया है।जांच एजेंसी के द्वारा हरियाणा के गुरुग्राम (village-
Basharia, Tehsil- Harsaru , District- Gurugram ) स्थित ये करीब 88.29 एकड़ की बेहद कीमती प्रॉपर्टी को अटैचमेंट किया गया है।जिससे इस कंपनी को बेहद जोरदार झटका लगा है ।