
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने जो भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को 28 जुलाई एक पत्र प्रेषित कर मेडिकल एवं लाइफ इंश्योरेंस में जीएसटी पर रोक लगाने की मांग की है।अब जीएसटी के मामले को लेकर मध्य व्यापारी तो परेशान थे ही अब केंद्रीय मंत्री भी इसे लेकर आपत्ति कर रहे हैं।गौरतलब है कि नितिन गडकरी के संसदीय क्षेत्र के लोग इस मुद्दे पर गडकरी से मिलकर इस पर गंभीर आपत्ति प्रकट किए हैं।
अनाप-शनाप जीएसटी लगने के कारण पूरे देश के व्यापारियों में गंभीर नाराजगी है साथ ही डर कि नई दिल्ली से कोई जांच कमेटी ना आ जाए?लोग परेशान हो चुके हैं और इस पर विरोध जता रहे हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को भी इस पर चिंतन मनन और मंथन करना चाहिए कि देश की जनता देश के व्यापारी और उनके साथी केंद्रीय मंत्री के क्या विचार हैं।