ईडी के इतिहास में आज एक कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई है।
लेह -लद्दाख क्षेत्र में पहली बार जांच एजेंसी ED की कार्रवाई।
ED के इतिहास में पहली बार लेह इलाके में आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जांच एजेंसी द्वारा आज हुई है सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई हुई है।
फर्जी क्रिप्टो करेंसी और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में आज हो रही है सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई। मुख्यालय सूत्र के मुताबिक ED की श्रीनगर जोनल ऑफिस द्वारा की जा रही है सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई।
जांच एजेंसी द्वारा लेह -लद्दाख और हरियाणा के सोनीपत इलाके के करीब आधा दर्जन लोकेशन में चल रही है सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई।
फर्जी क्रिप्टो करेंसी का नाम है “Emollient कॉइन” इस मामले में लेह इलाके के मजिस्ट्रेट के निर्देश पर स्थानीय थाना में दर्ज हुआ था मामला।उसी मामले को बाद में ED ने किया टेकओवरवइस मामले में ए. आर. मीर और सतपाल चौधरी नाम के आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला।