छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में नए डीजीपी के नाम का इंतजार किया जा रहा मगर अब उसमें 6 महीने के लिए विराम लग गया है।
वर्तमान पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को 6 महीने का एक्सटेंशन दिया जा रहा है सूत्र आज ही इसका आदेश जारी कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग को नए पुलिस महानिदेशक के लिए 6 महीने और इंतजार करना होगा।
आश्चर्य तो ये कि भूपेश सरकार के समय नियुक्त डीजीपी जुनेजा को एक्सटेंशन राज्य सरकार पर ही सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर क्या कारण है जो अशोक जुनेजा को एक्सटेंशन दिया गया जबकि इनके कार्यकाल में राज्य की कानून व्यवस्था चरमराई ही रही और सुस्त भी।ये सब किसी से छिपा भी नही है वहीं सूत्र के अनुसार अब राज्य सरकार समेत केंद्र में भी ये बात आ रही है कि छत्तीसगढ राज्य में विवादित खासकर यौन शोषण के आरोप लगे आईपीएस को लेकर भी कई शिकायत का ढेर ऊपर तक पहुंचाया जा रहा है जिससे भविष्य में सरकार पर कोई आरोप न लगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ में भूपेश सरकार के बड़े भ्रष्टाचार में कुछ पुलिस अधिकारियों की शिकायत भी पाई गई है जिसमें कोल स्कैम और महादेव एप्प में कुछ आईपीएस तक संलिप्त हैं आश्चर्य ये कि उस समय भी अशोक जुनेजा डीजीपी रहे और उनके महकमे के अधिकारी पर आरोप लगे साथ ही ईडी ने भी गंभीर खुलासे किए ऐसे में सवाल अब हर कोई उठा रहा है कि उस समय जो डीजीपी थे वो इतने बड़े स्कैम पर मौन क्यों रहे क्या उन पर कोई जिम्मेदारी नहीं थी।
बहरहाल अशोक जुनेजा को डीजीपी का एक्सटेंशन देना कई बड़े अधिकारियों के गले ही नहीं उतर रहा है और अंदरखाने ये बात लगातार उठ रही है कि आखिर सरकार बैकफुट पर क्यों है?